बीकानेर रेंज के आईजी बोले- खतरनाक अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

बीकानेर रेंज के आईजी बोले- खतरनाक अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अब खतरनाक अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस अब पंचायत स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश करेगी। यह कहना है बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस ओमप्रकाश का। वे मंगलवार को पुलिस लाइन हॉल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित विभिन्न खतरानाक अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएंगे। इसके लिए रेंज के सभी एसपी स्तर के अधिकारियों को प्लान बनाकर काम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि हम ग्राउंड लेवल पर जाकर समस्याएं जानेंगे। लोगों की पीड़ा जानने के लिए एसपी और आईजी स्तर के अधिकारी पंचायत स्तर पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच का गैप कम करने के लिए हम अधिकारियों को पंचायत स्तर पर भेजेंगे। हम उनसे इनपुट लेंगे कि अपराध के खिलाफ एक्शन की जरूरत किस स्तर पर है। एसपी और इससे ऊपर के अधिकारी औचक तरीके से पंचायत लेवल पर इसकी जांच करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |