सीएमएचओ के पहुंचते ही बाजार में मचा हडक़ंप, मेडिकल स्टोर वाले दुकानें बंद करके भागे

सीएमएचओ के पहुंचते ही बाजार में मचा हडक़ंप, मेडिकल स्टोर वाले दुकानें बंद करके भागे

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में मंगलवार को उस समय बाजार में हडक़ंप मच गया जब सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा अपनी टीम के साथ पहुंचे और दवाई की दुकानों व लैबों की जांच करनी शुरु की। इसको देखकर कुछ मेडिकल स्टोर वाले अपनी दुकानें बंद कर घर चल गये। लेकिन मीणा ने चार लैब व मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही करते चार लैब को सीज किया है। मीणा ने बताया कि श्याम लैब व वर्धमान लैब सहित कई मेडिकल दवाई की दुकानों पर कार्यवाही की है। अगर मेडिकल स्टोर वाले दुकानें बंद करके नहीं भागते तो और कार्यवाही होती। मीणा समय समय पर ग्रमाीणों में बनी सरकारी व निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोर व लैबो की जांच करने पहुंच जाते है जिससे की ग्रमीणों को अच्छी सुविधा मिले किसी तरह की कोई दवाई में गड़बड़ी हो तो तुरंत पकड़ में आ जाती है। सीएमएचओ मीणा का भय प्राय: दुकानदारों व अन्यों में हर समय रहता है कि उनका कोई पता नहीं वो कब और किस समय दबिश देकर कमियां पकड़ ले।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |