
पेट्रोल पर 5.20, डीजल 4.79 पैसे हुआ महंगा






जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम होने के बावजूद केंद्र सरकार लगातार तेल के दामों में इजाफा कर रही है। मंगलवार को पेट्रोल 88 और डीजल 72 पैसे महंगा हुआ जिसके बाद जयपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पढक़र 112 रुपए 32 पैसे पर पहुंच गई। जबकि डीजल प्रति लीटर की कीमत बढक़र 95 रुपए 61 पैसे पर पहुंच गई है। वहीं इससे पहले बीते 8 दिन में पेट्रोल 5 रुपए 20 पैसे और डीजल 4 रुपए 79 पैसे महंगा हो चूका है।
धीरे-धीरे बढ़ेंगे दाम
राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स ढ्ढह्रष्ट, क्चक्कष्टरु और ॥क्कष्टरु को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। ऐसे में चुनावी सीजन ख़त्म होने के साथ ही अब सरकार रिफाइनर को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी। ऐसे में अलगे कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए एक साथ बढ़ोतरी ना कर के धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाएंगे।


