
बीकानेर के चार मजदूरों की मौत का मामला सदन में, सीओ सदर पवन भदौरिया बोले – जाँच जारी रहेगी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के चार मजदूरों की मौत का मामला सदन में उठाया गया । विधायक बिहारी विश्नोई ने उठाया सदन में और कहा-‘4 मजदूरों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। RIICO द्वारा ETP निर्माण का वादा किया गया था’। इस घटना को लेकर सीओ सदर पवन भदौरिया बोले – जाँच जारी रहेगी । मृतकों के परिजनों और मिल मालिक के बीच समझौते के बाद इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर असर पड़ सकता है। हालांकि सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि पुलिस की जांच अपने स्तर पर जारी रहेगी। बीछवाल थाने में इस आशय का मामला दर्ज हो चुका है। गौररीशंकर बिहारीलाल बाल्मिकी ने सुराणा वूलन मिल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कराया है। एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी इस मामले में जोड़ी गई है।


