Gold Silver

डॉक्टर प्रियंका दुष्कर्म हत्याकांड की चिंगारी पहुंची बीकानेर, मैहाई स्कूल की बालिकाएं निकालेगी कैंडल मार्च

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हैदराबाद में हुए डॉ प्रियंका दुष्कर्म व नृशंस हत्या प्रकरण का विरोध बीकानेर में भी सड़कों तक पहुंच गया है। डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्या जैसे अति संवेदनशील अपराध के प्रति अपनी संवेदनाएं, विरोध, आक्रोश और न्याय की मांग को लेकर के मैहाई स्कूल की बालिकाएं व बीकानेर शहर की प्रथम नागरिक सुशीला कंवर राजपुरोहित समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर के कल यानी 2 दिसम्बर शाम 5.30 बजे बीकानेर कलेक्ट्रेट से लेकर के महात्मा गांधी पार्क तक एक एक कैंडल मार्च का आयोजन कर रहे हैं। इस जघन्य अपराध के प्रति पूरे देश में जो रोश और आक्रोश है बीकानेर शहर के नागरिक भी उससे अछूते नहीं हैं और अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए ना सिर्फ यह कैंडल मार्च निकाला जाएगा बल्कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा देश एवं प्रदेश के गृह मंत्रियों के नाम एक पत्र भी जारी किया जाएगा तथा इस पत्र की एक प्रति भारत के राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति को भी प्रेषित की जाएगी।

Join Whatsapp 26