
ट्रक व कैंपर गाड़ी की हुई भिड़ंत, चार लोग घायल






बीकानेर. पूगल थाना क्षेत्र के अमरपुरा रोङ पर डेली तलाई के पास रविवार को सुबह ट्रक व कैंपर गाड़ी की भिंड़त हुई। जिसमें कैंपर गाड़ी में सवार चार लोग घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया सीएचसी पूगल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन को किया पीबीएम बीकानेर रैफर किया गया। सूचना पर पूगल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कैंपर गाड़ी डेली तलाई निवासी सांई राम नायक की बताई जा रही है।


