
पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत






बीकानेर।। जिले के श्रीडूंगरगढ थाना इलाके मे दर्दनाक हादसे में एक नवयुवक ने अपने प्राण गवां दिए। बिग्गा रामसरा फांटा के पास एक पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हेड कांस्टेबल आवड़दान मौके पर पहुंचे। आवड़दान ने बताया कि 24 वर्षीय युवक सुनील पुत्र नंदलाल मीणा निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ दुर्घटना का शिकार हो गया। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस लेकर शूरवीर मोदी व मदन सोनी भी मौके पर पहुंचे। शव को देर रात श्रीडूंगरगढ़ लाया गया और परिजनों से शिनाख्त करवा मोर्चरी में रखवाया गया। युवक मोटरसाइकिल मैकेनिक का कार्य करता है व कितासर से मोटरसाइकिल लेकर श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। नवयुवक के असमय निधन से घर में मातम पसरा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


