
बीकानेर से खबर- भ्रूण मिलने से मच गया हड़कंप, परीक्षण से हुआ खुलासा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ देशनोक। देशनोक में मानव भ्रूण मिलने से एकबारगी हड़कम्प मच गया। सूचना पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची व भ्रूण को अपने कब्जे में लिया।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी ओमप्रकाश मूंड ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक रेलवे फाटक के पास की एक दुकान के पास भ्रूण होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर भ्रूण कब्जे लिया।भ्रूण का देशनोक सीएचसी में चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया । परीक्षण से खुलासा हुआ कि भ्रूण का लिंग पुरुष है व वजन 935ग्राम है। देशनोक पालिका के सहयोग से भ्रूण का अंतिम संस्कार किया गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



