
संकट बरकरार, CM के साथ मंत्री भँवर सिंह भाटी गए छत्तीसगढ़






मंत्री भंवर सिंह भाटी का जोधपुर दौरा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जोधपुर आए हैं भाटी, भाटीकहा- “कोयले को लेकर राजस्थान में चल रहा है संकट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति लगातार हो इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। गहलोत ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और परसा कोल ब्लॉक में खनन के लिए अटकी स्वीकृति को जारी करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि हमें अगर कोयला नहीं मिला तो राजस्थान में सभी बिजली उत्पादन यूनिट (थर्मल यूनिट) बंद हो जाएगी। इससे राज्य में बिजली को लेकर बड़ा क्राइसिस आ जाएगा।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बिजली उत्पादन के लिए अधिकांश प्लांट थर्मल हैं। इनसे 4500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। इनके लिए अब हमारे पास कोयला नहीं है। मौजूदा ब्लॉक से कोयला खत्म हो गया है और अगर जल्द ही हमें कोयला नहीं मिला तो हमारे सारे प्लांट बंद हो जाएंगे।


