Gold Silver

पाकिस्तान से आने वाली हवाएँ बढ़ाएगी गर्मी, बीकानेर सहित इन ज़िलों में चलेगी लू, चेतावनी जारी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पाकिस्तान से आने वाली हवाएँ गर्मी बढ़ाएगी। बीकानेर सहित इन ज़िलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है । जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 2 दिन में प्रदेश के तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा। इससे गर्मी बढ़ेगी। 28 मार्च से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में लू भी चलने लगेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जो लोकल साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना था। उसका असर अब धीरे-धीरे कम होने लगेगा। इससे एक बार फिर पश्चिमी एरिया पाकिस्तान से गर्म हवाएं राज्य में चलने लगेगी।राजस्थान में आज मौसम की स्थिति देखें तो पिछले 2-3 दिन से तापमान में हो रही गिरावट आज भी बरकरार रही। बीती रात 1 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम तापमान बारां जिले में 14.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा अलवर, पिलानी, सीकर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़ और करौली में भी रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। बांसवाड़ा में पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।

Join Whatsapp 26