
पांचू पुलिस की नशे पर दूसरी बड़ी कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त किया जब्त






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस मादक पदार्थों पर कर रही कारवाई,ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस की लगातार दूसरी कारवाई,पाँचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई से अवैध डोडा पोस्त पकड़ा,हरिराम बिश्नोई पाँचू से 3 किलो 700 ग्राम डोडा पकड़ा,आरोपी के पास से मादक पदार्थ बिक्री के 10150 रु बरामद किए,आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज,कल भी पुलिस ने कारवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा था,47 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त ओर 50,200 रु किये थे बरामद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सीओ भवानी सिंह के सुपर विजन में हुई कारवाई


