Gold Silver

सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट डालने वाले को पुलिस ने दबोचा

नोखा। सोशल मीडिया फेसबुक पर अश्लील, अभद्र तथा बदनाम करने जैसी पोस्ट डालने वाला छेड़छाड़ का आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि एक विवाहिता ने 25 फरवरी 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया कि विक्की नाम की फेसबुक आईडी से जम्भेश्वर चौक निवासी दिलीप बिश्नोई हाल निवासी ढाणी रोही कंवलीसर ने अपना नाम बदलकर फेसबुक पर अभद्र और अश्लील भाषा लिखकर पिछले दिसम्बर 2021 से लगातार गन्दी-गन्दी गालियां निकालने और पीडि़त के परिवार और ससुराल वालों के खिलाफ गन्दी-गन्दी अश्लील पोस्ट फेसबुक पर अपलोड कर बदनाम कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जम्भेश्वर चौक निवासी दिलीप बिश्नोई को गिरफ्तार किया और घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से उसके द्वारा उपयोग में लिए गए मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। अपने मोबाईल फोन पर विकी विकी नाम से फेसबुक आईडी बनाकर विवाहिता और उसके परिवार, रिश्तेदारो के खिलाफ अश्लील व अभद्र तथा बेईज्जत करने वाली पोस्ट लगातार फेसबुक पर अपलोड कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के फोन में फेसबुक पोस्ट, विकी विकी नाम की फेसबुक आईडी पर पोस्ट की हुई पाई गई। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार करने में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एएसआई गोविंदसिंह, हैड कानि. बनवान सिंह, कानि गणेश, कानि चालक गणेशाराम नोखा व साईबर सैल बीकानेर के हैड कानि दिलीप सिंह की टीम को सफलता मिली है।

Join Whatsapp 26