
ब्रेकिंग- बीकानेर में भयानक हादसा, एक डॉक्टर की मौत, दो गंभीर, मौके पर पहुंची पुलिस





– कोलायत थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। (संवाददाता अमित पुरोहित) बीकानेर से बुरी खबर सामने आई है। कोलायत थाना क्षेत्र में स्थित दियातरा के पास भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई व दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोलायत थाने के हैडकांस्टेबल दौलतराम मय टीम मौके पर पहुंचे है। कोलायत थाने के हैडकांस्टेबल दौलतराम ने बताया कि गडिय़ाला फांटे के पास तेल से भरे ट्रक/टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई व दो डॉक्टर्स घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स जो अपनी बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गडिय़ाला फांटे के पास तेल से भरे ट्रक/टैंकर ने टक्कर मार दी।
डॉ राकेश की मौके पर ही मौत
इस हादसे में आरजे 37 एसटी 8111 पर सवार होकर किसी शादी समारोह में शिकरत करने जा रहे डॉ राकेश,डॉ गोपाल व नर्सिंग स्टाफ दीपक को ट्रेलर ने टक्क मार दी। जिसमें डॉ राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोपाल व दीपक गंभीर घायल हो गये। जिन्हें पीबीएम अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक चिकित्सक डॉ राकेश महावर पीबीएम के कैंसर रिसर्च सेन्टर में जूनियर रेजिडेन्ट के रूप में चयन हुआ था,जो शुक्रवार को ज्वाइन करने वाला था।


