अभी-अभी : ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, बीकानेर निवासी दो युवकों की हालत गंभीर

अभी-अभी : ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, बीकानेर निवासी दो युवकों की हालत गंभीर

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में सूरतगढ़-अनूपगढ़ रोड पर गुरुवार शाम कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। पांचों घायल एक ही कार में सवार थे। इनमें तीन बीकानेर और दो रंगमहल इलाके के रहने वाले हैं। पांचों घड़साना इलाके के गांव 17 एमडी में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गांव 67 जीबी मोड़ पर कार अनकंट्रोल होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद कार बुरी तरह पिचक गई। आसपास के लोगों ने बेहद मुश्किल से पांचों घायलों को कार से बाहर निकला। इन्हें श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ के अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

रामसिंहपुर पुलिस पहुंची मौके पर
बीकानेर निवासी विक्रम, संतोष और शिवलाल तथा रंग महल के राजेश और ओमप्रकाश एक शादी में शामिल होने के लिए घड़साना इलाके के गाांव 17 एमडी गए थे। वे शाम को कार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामिसंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 67 जीबी मोड़ पर कार अनकंट्रोल होकर सामने आ रहे ट्रक से जा टकराई। इससे कार बुरी तरह पिचक गई और ट्रक को भी नुकसान पहुंचा। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना रामसिंहपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत रामसिंहपुर पीएचसी पहुंचाया। वहां फर्स्ट एड के बाद दो गंभीर घायलों को श्रीगंगानगर और तीन अन्य को सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया। घायलों में बीकानेर निवासी विक्रम पुत्र प्रीतम सिंह और संतोष पुत्र चेतराम की हालत गंभीर है । उन्हें श्रीगंगानगर रैफर किया गया है जबकि रंग महल निवासी राजेश पुत्र श्री राम, बीकानेर निवासी शिव लाल पुत्र मगाराम और रंग महल के ओमप्रकाश पुत्र रूपा राम को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल रैफर किया गया है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |