
बीकानेर/ गाड़ी में अवैध डोडा, आरोपी गिरफ्तार, हजारों की नकदी भी जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा के साथ एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी को रोका और चालक से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गाड़ी की तलाशी ली तो करीब 47 किलो अवैध डोडा मिला साथ ही 50 हजार रूपए नकदी भी मिली।
पुलिस ने अवैध डोडा के साथ पांचू के ईश्वर राम तर्ड को गिरफ्तार किया है। जिससे अवैध डोडा की खरीद फरोख्त सम्बंध में पुछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


