
27 मार्च से बीकानेर फ्लाइट में बड़ा बदलाव, स्वर्ण नगरी के लिए भी चलेगी फ्लाइट






निखिल स्वामी की रिपोर्ट
बीकानेर. गर्मी को देखते हुए फ्लाइट के समय में भी बदलाव हुआ है। साथ ही मरूनगरी बीकाणा को पर्यटन टूरिज्म से जोड़ते हुए एक नई फ्लाइट भी चलेगी। हालांकि अभी तक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जैसलमेर के लिए ही फ्लाइट मिली है। एयरलाइंस ने समर शेड्यूल को जारी करते हुए बीकानेर से दिल्ली की फ्लाइट का समय में बदलाव किया है। वहीं बीकानेर से जैसलमेर भी फ्लाइट चलाने का कार्यक्रम में जारी होने की अनुमान है। अब बीकानेर से दिल्ली के लिए 27 मार्च से दिल्ली से बीकानेर 9.35 पहुचेंगी और 10 बजे रवाना होगी। पहले दिल्ली से बीकानेर 2 बजे पहुंचती थी तथा 2.30 बजे रवाना होने का समय था। इसके अलावा जैसलमेर के लिए भी समय शेड्यूल में एक जून से फ्लाइट चलेगी। अब उनके लिए गर्मीयो की छुट्टियों में घूमने के प्रोग्राम में हवाई सेवाएं काफी मददगार साबित होगी। हालांकि समर शेड्यूल दिया है इसका मतलब है कि वे कभी भी अपनी बुकिंग ओपन कर सकते हैं। ऐसे में ट्रूजेट विमानन कंपनी ने अपना समर शेड्यूल देकर जैसलमेर को 3 शहरों से जोड़ा जाएगा। समर शेड्यूल के अनुसार जैसलमेर को गर्मियों में उदयपुर, अहमदाबाद और बीकानेर से जोड़ने की तैयारी है।
इनका कहना है
समर शेड्यूल में बीकानेर फ्लाइट की दिल्ली का टाइम में बदलाव हुआ है। इसके अलावा जैसलमेर का भी शेड्यूल दिया गया है। लेकिन अभी तक एयरलाइंस की तरफ से परमिशन नहीं आई है।
अनिल कुमार शुक्ला, डायरेक्टर, नाल एयरपोर्ट बीकानेर


