
सुन्दरकांड पाठ में अचानक प्रकट हुए पवनपुत्र हनुमान, भक्तों के रोंगटे खड़े





बीकानेर. शीतलाष्टमी पर किसमीदेसर क्षेत्र में चल रहे सुन्दरकांड के सामूहिक पाठ में अचानक पवनपुत्र हनुमान के प्रकट होने से मौजूद भक्तों के रोंगटे खड़े हो गये और माहौल भक्तिमय हो गया । नवीन गहलोत ने बताया कि जय सियाराम मंडलके कलाकारों की ओर से गोरेजी कुंए के पास सुन्दरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ चल रहा था । और इसी दौरान मंडल का सदस्य बजरंगबली की वेशभूषा में प्रकट होकर नृत्य करने लगा ।बजरंग बली के आते ही मौजूद भक्त जोर से जयकारे लगाने लगे और पुष्प वर्षा करने लगे ।सुन्दर कांड सामूहिक पाठ के दौरान महावीर हनुमान के प्रकट होने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सियाराम मंडल के प्रकाश, मनीष, पंकज, प्रियांषु, प्रथ्वी अरूण, पवन समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



