जिलेवासी हो जाएं सावधान! कही आप से भी हो न जाएं इस तरह ठगी के शिकार

जिलेवासी हो जाएं सावधान! कही आप से भी हो न जाएं इस तरह ठगी के शिकार

बीकानेर। भाई बीकानेर से बाहर हूं। पांच हजार रूपयों की आवश्यकता है,अगर हो सके तो आज शाम तक जमा करवा दे। कल आते ही तुम्हें बीकानेर आते ही रूपये लौटा दूंगा। जी कुछ इस तरह के मैसेज इन दिनों फेसबुक या मैसेजर पर देखे जा सकते है। पिछले पखवाड़े में पचास से ज्यादा ऐसे मामले पुलिस के सामने आये है और दिनों दिन इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। जहां शनिवार व रविवार को शहर के दो युवाओं से इस प्रकार की ठगी का प्रयास और ठगी की गई है। वहीं दूसरी ओर आज भाजयुमो के डॉ भागीरथ मूंड की आईडी से पारीक चौक निवासी विकास पारीक से पांच हजार रूपये मांगे गये है। इस संदर्भ में जब खुलासा संवाददाता ने डॉ भागीरथ मंूड से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। लेकिन हमें जिस तरह के स्क्रीन शॉट मिले है। उनमें भागीरथ की फोटो लगी है और रूपये मांगने का जिक्र है।
एक ही खाता संख्या,मैसेज भी एक जैसा
हैरानी की बात तो ये है कि मैसेज में जो खाता संख्या भेजे जा रहे है वो डीबीएस बैंक के खाता संख्या 881034345382 ही है। जिस किसी कि आईडी से मैसेज आ रहा है। उस मैसेज में एक ही प्रकार के खाता संख्या आ रहे है। यहीं नहीं बैंक का नाम व रूपयों की डिमांड भी पांच हजार बताई जा रही है।
पुलिस अभी भी सतर्क नहीं
मजे की बात ये है कि पिछले तीन दिनों में इतने मैसेज और प्रकरण की शिकायतें आने के बाद भी पुलिस अभी तक सतर्क नजर नहीं आ रही है। हालांकि शनिवार को कोटगेट पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार तो किया है। लेकिन फिर भी इन घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है।
खुलासा की अपील
खुलासा टीम आपसे अपील करती है कि इस प्रकार के प्रकरण से सभी सतर्क रहे। अगर किसी की आईडी से रूपयों की डिमांड की बात आती है तो आप सतर्कता बरतते हुए फोन कॉल के जरिये पूछताछ अवश्य कर लें। साथ ही इस प्रकार की घटना का जिक्र अपने नजदीकी पुलिस थाने के अधिकारी से भी जरूर करें ताकि पुलिस की मदद से ऐसे ठगों पर पकड़ा जा सकें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |