Gold Silver

पत्नी के सामने पति करता रहा नाबालिग से कुकर्म, क्रूरता की सारी हदें पार

जयपुर में एक दंपती ने नाबालिग बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। 12 साल के बच्चे का दर्द जिसने सुना वो हैरान रह गया। बच्चे ने 7 महीने से धूप नहीं देखी। जो पति-पत्नी उसे जयपुर लाए, वो ही रोज उसके साथ मारपीट करते रहे। आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी के सामने ही बच्चे से कई बार कुकर्म किया। जब बच्चे ने भागने की कोशिश की तो उसके पैर के तलवे जला दिए। मारपीट करने की आवाज बाहर नहीं जाए इसके लिए स्पीकर पर तेज आवाज में गाने चला देते थे। बच्चा बिहार के दरभंगा का रहने वाला है।

मामला जयपुर के शास्त्री नगर के मक्का मस्जिद इलाके का है। जहां मंगलवार को एक बच्चा रेंगता-रेंगता पड़ोसी की छत पर पहुंचा। फिर रोड पर आकर मदद मांगने लगा। स्थानीय लोगों को कुछ समझ नहीं आया तो पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन कर मौके पर बुलाया। बच्चे के शरीर के हर हिस्से में जख्म के निशान थे। बच्चे को कॉलोनी में किसी ने पहले नहीं देखा था। वह अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था।

Join Whatsapp 26