Gold Silver

बीकानेर केईएम रोड पर नो पार्किंग को लेकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का बड़ा बयान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में यातायात के लिए नासूर बन चुके कोटगेट से केईएम रोड तक के मार्ग को वन वे करने और नो पार्किंग को लेकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बड़ा बयान दिया है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि केईएम रोड पर यथावत पार्किंग जोन और वन वे जारी रहेगा।

 

उन्होंने कहा कि केईएम रोड पर वन वे लागू होने से यातायात काफी सुधरा है, काफी हद तक समस्या का हल हो चुका है, नो पार्किंग जोन यथावत जारी रहेगा। वहीं संभागीय आयुक्त की एक बड़ी पहल सामने आई है। रेलवे की जो 65 बार शंटिंग (फाटक बंद) होती थी वो अब 32 बार होगा। कहा कि कोटगेट फाटक और सांखला फाटक को चौड़ा करेंगे। सांखला फाटक पर अंडरपास का डीपीआर भी जल्द स्वीकृत होगा।

Join Whatsapp 26