
धारणिया निवास पर बॉक्सर विजेंदर का स्वागत, बीकानेर में स्पोर्ट्स को लेकर दिए सुझाव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 2008 में भारत को ओलिंपिक में ब्रांज मैडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह बीकानेर में है। विजेंदर का ओमप्रकाश धारणिया के निवास स्थान समतानगर पर स्वागत अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर जितेंद्र धारणिया ,सुरेंद्र धारणिया,कैलाश धारणिया एवं अनिल धारणिया मौजूद रहे।
इस दौरान विजेंदर सिंह और जितेंद्र धारणिया के बीच बीकानेर की सांस्कृतिक धरोहर और बीकानेर में स्पोट्र्स को लेकर काफ़ी विस्तृत चर्चा हुई एवं राजेंद्र डेलू जो कि खुद अंतरराष्ट्रीय सायक्लस्ट रह चुके है और वर्तमान में भारतीय रेलवे के कोच भी है ।
बीकानेर में स्पोर्ट्स की लिए काफ़ी महत्वपूर्ण सुझाव विजेंदर द्वारा दिए गए । अंत में जाते समय सुमित शर्मा ,दिनेश पटेल ,तुलसीराम ज़ाजऱा आदि ने विजेंदर का आभार व्यक्त किया ऐंवम भविस्य में पुन: बीकानेर आने का आग्रह विजेंदर जी से किया गया।


