Gold Silver

तेज गर्मी से सब्जी की कीमतों में लगी आग, ये भाव उड़ा देंगे आपके होश

बीकानेर. अचानक पड़ी तेज गर्मी ने सब्जी कीमतों में आग लगा दी है। सब्जी कीमतों में रिकॉर्ड इजाफे का दौर है। मार्च महीने के अंत में कीमतों में जबरदस्त तेजी है।
नींबू कीमतों में सबसे अधिक तेजी है। जयपुर की मुहाना मंडी में नींबू की थोक कीमतें 100 से 125 रुपये प्रति किलो पहुंच चुकी है। वहीं, खुदरा कीमतें 150 से 200 रुपये प्रति किलो तक है। टिण्डा, धनिया, अदरक, अरबी सहित सीजनेबल सब्जी की कीमतों में तेजी जारी है। चालू कलेंडर वर्ष में पहली बार कीमतों में तेजी है। पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से सब्ज़ियों की दरों में इज़ाफ ़ा हुआ है, वहीं फ सल कटाई का सीजन होने का असर भी सब्जी आपूर्ति पर है।

सब्ज़ी के थोक भावों में रिकॉर्ड तेजी
नींबू की मांग बढ़ने पर कीमतों जबरदस्त इजाफ ा
मार्च में ही नींबू कीमतों में 30 रुपये प्रति किलो की तेजी
खुदरा में 45 से 50 रुपये प्रति किलो पहुंचा टमाटर
सीजनेबल सब्जियों की कीमतों में भी तेजी का दौर
पेट्रोल.डीजल कीमतों में तेज़ी का भी दिख रहा असर
टिंडा, धनिया, खीरा, घीया, तुरई, मिर्च के दाम भी तेज
10 से 15 रुपये प्रति किलों का थोक भावों में इजाफ ा
अप्रैल महीने में भी कीमतों में गिरावट आने की संभावना
थोक भाव कीमतें
नींबू . 100 से 125 रुपये प्रति किलो
टमाटर . 12 से 20 रुपये किलो
भिंडी. 40 से 60 रुपये प्रति किलो
लोकी . 15 से 20 रुपये किलो
अरबी . 40 से 55 रुपये किलो
टिन्डे . 56 से 60 रुपये किलो
मिर्च . 30 से 50 रुपये किलो
खीरा . 20 रुपये किलो
ग्वार फली. 50 से 75 रुपये किलो
अदरक . 40 से 50 रुपये किलो
धनिया . 6 से 8 रुपये किलो
पुदीना. 50 से 60 रुपये किलो
यह सभी मंडी के थोक भाव है

अधिकतर सब्जियों के थोक भाव दोगुने हो गए
जयपुर सहित प्रदेशभर की सब्जी मंडियों में अधिकतर सब्जियों के थोक भाव दोगुने हो गए हैं। अन्य राज्यों से आ रही सब्जी की कीमतों में दोहरी मार है। एक तरफ मालभाड़ा बढ़ा है वहीं दूसरी तरफ तेज गर्मी का दौर जारी रहने से खराबा भी अधिक है। खास तौर पर सीजनेबल सब्जियां महंगी हुई है। मुहाना मंडी में भी आसपास के किसानों से होने वाली आवक पर सीधा असर है। मार्च महिने की शुरूआत में 50 प्रति किलो बिक रहे नींबू की थोक कीमतें में 100 से 125 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हो गई है। केवल मिर्च और अदरक की नई आवक बढ़ने पर कीमतों में गिरावट है। वहीं, आलू और प्याज भी कीमतों पर भी स्टॉकिस्ट हावी है।

Join Whatsapp 26