Gold Silver

महिला के खाते से रुपए हुए पार, बैक मैनेजर से बैककर्मी के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते से 75 हजार रुपए दो बार में निकाल लिए गए। खाताधारक महिला का आरोप है कि उसने रुपए निकालने का कोई विड्रोल दिया ही नहीं था। इसके बाद भी दो अलग-अलग तारीखों में उसके खाते से रुपए निकाले गए। अब बैंक मैनेजर ने अपने ही बैंककर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।दरअसल, बैंक में एक महिला ने अपना खाता खोल रखा है। इस खाते से 9 अप्रैल से 2020 को 35 हजार रुपए निकल गए। इसके बाद 22 अप्रैल 2020 को चालीस हजार रुपए निकाले गए। दोनों ही बार कैश निकाला गया। दोनों ही बार खाताधारक ने न तो विड्रोल किया और न ही कोई चैक दिया। इसके बाद भी खाते से रुपए कम होने की शिकायत तब बैंक से की गई थी। 75 हजार रुपए के इस लेनदेन पर बैंक ने जांच की। इसमें पाया गया कि बैंक कर्मचारी आकाश महरिया ने ही बैंक पास किया। बैंक मैनेजर नरेंद्र दत्त पालीवाल ने आकाश महरिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस राशि का विड्रोल महरिया ने ही पास किया था। ऐसे में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। मामले की जांच जयनारायण व्यास कॉलोनी के एएसआई राधेश्याम गिला को दी गई है।

Join Whatsapp 26