
अफसर बनना चाहते है, 12 अप्रेल तक करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलेरी





नईदिल्ली. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसरए मैनेजर और सुपरिटेंडेंट के 93 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें से 43 पद अनारक्षित हैंए जबकि 24 ओबीसीए 9 एससीए 8 एसटी और 9 ईडब्ल्यूएस कोटे के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं। ग्रेजुएट उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट मेपबण्दपबण्पद पर जाकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा निकली गई भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पे.मैट्रिक्स 7 लेवल के तहत 44 हजार 900 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार को समय.समय पर लागू नियमों के अनुसार डीएए एचआरए और परिवहन भत्ता दिया जाएगा।
योग्यता
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर एसएसओ/मैनेजर ग्रेड-2/सुपरिटेंडेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर पर काम करने में सक्षम होना जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 12 अप्रैल 2022 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों एससी, एसटी, ओबीसी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 500 रुपए है। अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, अनुसूचित जाति, विभागीय उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है।


