
सुशीला कंवर कल संभालेगी महापौर पद का कार्यभार, यह है शुभ मुहुर्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर रविवार को पदभार ग्रहण करेंगी। वे दोपहर 12.15 बजे नगर निगम पहुंचेंगी व शुभ मुहुर्त में कार्यभार ग्रहण करेंगी। शहर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहेंगे। महापौर सुशीला कंवर पदभार ग्रहण करने से पहले निगम परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन करेंगी। नवनिर्वाचित उप महापौर राजेन्द्र पंवारभी रविवार को ही पदभार ग्रहण करेंगे। महापौर और उप महापौर के पदभार ग्रहण करने के दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्षदों सहित निगम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



