
बीकानेर/ आग लगने से लाखों का नुकसान, 9 बकरियों की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा क्षेत्र में स्थित दो ढाणियों में आग लगने से लाखों रूपए का नुकसान हो गया । इस घटना में 9 बकरियों की भी जलने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के सीलवां में रहवासी ढ़ाणी में आग लग गयी। जिससे किस्तूरराम मेघवाल को लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने से किस्तूरराम की ढाणी में 9 बकरियों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि खुमचंद नायक मौके पर पहुंचे और किस्तूरराम को 12 हजार की नकद सहायता की। वहीं पटवारी ने भी एक हजार की आर्थिक मदद की। वहीं पांचू से भी ऐसी ही दर्दनाक खबर सामने आयी है। जहां पर धरनोक गांव में एक ढ़ाणी में आग लग गयी। जहां पर टीकूराम जाट की ढ़ाणी में आग लगने से रखे 3 लाख की नकदी,50 ग्राम सोना,1 किलो चांदी के आभूषण जल गए। आग किन कारणों के चलते लगी, अभी तक इसका पता नहीं लगा है।


