Gold Silver

कोटगेट पर एक तरफा यातायात व्यवस्था पूरी तरह कारगार साबित, अब व्यापारी आए विरोध मेें, आप क्या मानते हो ?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के सबसे व्यवस्थतम कोटगेट क्षेत्र में लागू की गई एक तरफा यातायात और नो पार्किंग जोन व्यवस्था की हर कोई सराहना कर रहा है। एक तरफा यातायात व्यवस्था पूरी तरह कारगार साबित हो रही है। एक घंटे तक लगने वाला जाम अब सिर्फ 5 मिनट जाम लगता है। संभागीय आयुक्त का प्रयास वाकई में रंग लाया है, निश्चिततौर पर जाम से मुक्ति मिली है, आमजन को बड़ी राहत मिली है। एक तरफा यातायात व्यवस्था को लेकर पहले सहमति देने वाले व्यापारी अब विरोध में उतरे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी कल यानि बुधवार को इस व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

शहरवासियों का मानना है कि व्यापारी कोटगेट रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति नहीं दिलाना चाहते है। अपने निजी हित के खातिर प्रदर्शन करते आ रहे है। कुछ व्यापारी एलिवेटेड रोड के पक्ष में है तो कुछ बाईपास के पक्ष में। ऐसे में इनकी वजह से जनता त्रस्त है। वोट बैंक के चक्कर में नेता भी बीकानेर की इस समस्या पर स्थाई समाधान नहीं चाहते है। वर्षों पुरानी समस्या को लेकर किसी भी कलक्टर और संभागीय आयुक्त ने नहीं समझा और उचित समाधान नहीं निकाला।

एकमात्र नीरज के पवन ऐसे उच्च अधिकारी है जिन्होंने बीकानेर की इस समस्या को न सिर्फ समझा बल्कि उसका उचित समाधान भी कर दिया। अब रेल फाटक जब खुलता है तो मात्र पांच मिनट में यातायात सुचारू हो जाता है, जबकि इससे पहले फाटक खुलने के बाद भी घंटों जाम लगा रहता था।

आप क्या मानते हो ?
कोटगेट पर एक तरफा यातायात व्यवस्था को लेकर आप क्या मानते हो ? हमें बताइए, हम बनेंगे आपकी आवाज।mo.7665980000

1. नई यातायात व्यवस्था से लगने वाले जाम से मुक्ति मिली है ?
2. एक तरफा यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारी किसलिए कर रहे है विरोध ?
3. क्या व्यापारियों का विरोध सही है ?
4. नई यातायात व्यवस्था से लगने वाले 5 मिनट के जाम से आम जनता को फायदा हुआ है ?
5. दुकानों के आगे लगी जालियों, विज्ञापन बोर्ड आदि हटवाने से आमजनता को राहत मिली है ?
6. क्या फिर से कोटगेट रेलवे फाटक पर घंटों जाम लगना चाहिए ?

Join Whatsapp 26