
बीकानेर में मोदी बंधूओं से लाखों रूपये वसूली का मामला बना चर्चा का विषय





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भाजपा ने बीकानेर में बोर्ड बनवा लिया है। नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर रविवार को पदभार ग्रहण करेंगी। इस चुनाव से पहले की बात की जाए तो महापौर को लेकर छह दिन चली सियासी सरगर्मियों के दौर में कांग्रेसी दावेदार अंजना खत्री के लिये बीजेपी पार्षदों के खेमें से क्रॉस वोटिंग की डील कराने के नाम पर डेयरी वाले मोदी बंधूओं से लाखों रूपये वसूली का मामला अब शहर के सियासी हल्कों में जबरदस्त चर्चाओं का विषय बना हुआ है,पुख्ता तौर पर खबर मिली है कि अंजना की मेयरशीप पक्की कराने के लिये सक्रिय हुई कांग्रेसी टीम के तीन बहुचर्चित सिपहासालारो ने भाजपाई खेमें की बाड़ाबंदी में नेटवर्क जोड़कर मोदी बंधूओं को भरोसा दिलाया था कि अंजना के लिये भाजपा के उन्नीस पार्षद क्रॉस वोटिंग तैयार है,पक्के भरोसे पर मोदी बंधूओं ने पेशगी के तौर पर तीनों सिपहासालारों को ‘आधा खोखाÓमुहैया करवा दिया और बाकी रकम अंजना की ताजपोशी के बाद देने की बात सामने आई,लेकिन मेयरशीप की वोटिंग वाले दिन कहानी ही बदल गई,भाजपाई खेमें से एक भी पार्षद ने क्रॉस वोटिंग का करिश्मा नहीं दिखा,मेयर के चुनावों में अंजना के पटखनी खाने के बाद मोदी बंधूओं ने कांग्रेसी टीम के तीनों सिपहालारों को कॉल किया तो तीनों का स्वीच ऑफ आया…इसके बाद की कहानी का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

