
होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया






बीकानेर । सरस पशु आहार राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लालगढ़ बीकानेर के सौजन्य से प्राईड मार्शल आर्ट्स संस्थान द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में सभी ने गीत संगीत की प्रस्तुतियों के साथ कवि सम्मेलन का आनंद लिया। प्रख्यात साहित्यकार डॉक्टर अजय जोशी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में स्वप्न कुमार भक्ता, हितेंद्र व्यास, कुमारी प्रियंका, नवीन गोस्वामी ने संगीत की प्रस्तुतियों से समां बांधा, वहीं कवियों में राजाराम स्वर्णकार, श्रीमती प्रमिला गंगल, वली मोहम्मद गौरी रजवी वली, कैलाश टाक, हनुमंत गौड़, विप्लव व्यास, मुक्ता मुक्त, जुगल किशोर पुरोहित, मोइनुद्दीन मोइन, पृथ्वी सिंह राठौड़ ने कविताओं के माध्यम से उमंग, उल्लास, खुशी, आनंद उत्साह के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में विकास पारीक, राजेंद्र शर्मा, संजय कुमार हर्ष, रमेश शर्मा, उदय वीर, रश्मि गोस्वामी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ तपस्या चतुर्वेदी, देवेन्द्र गहलोत, अजय सिंह गहलोत एवं संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एड.ओमप्रकाश भादाणी, कार्यक्रम का संचालन किया बाबू बम चकरी ने। संस्थान के अध्यक्ष लोहित तैलंग ने सभी का आभार व्यक्त किया, संरक्षक डॉ नरेश गोयल ने सफल कार्यक्रम पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


