
बीकानेर में नाबालिग को गाड़ी में डालकर ले गए फिर किया गैंगरेप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में बालिकाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों का ग्राफ कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बज्जू थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए फिर सूनसान जगह पर ले जाकर तीन आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस बारे में जब नाबालिगा ने परिजनों को बताई तो परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत कोलायत नरेनद्र कुमार पूनिया करेंगे। यह घटना 20 मार्च को समय 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।
पीडि़ता के पिता का आरोप है कि खींयाराम पुत्र सुरजाराम, विक्रम पुत्र हजारी राम, आसुराम पुत्र किस्तुराम जो कि उसकी नाबालिग बेटी को जबरन उठाकर ले गए फिर सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


