
AAP राजस्थान में तलाश रही सियासी जमीन





पड़ौसी राज्य पंजाब में जबर्दस्त सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) अब राजस्थान में सियासी जमीन तलाशने की तैयारी में है। रविवार को होली स्नेह मिलन और पंजाब की सफलता के जश्न के कार्यक्रम के लिए श्रीगंगानगर आए पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने कहा कि पार्टी राजस्थान में टू पार्टी सिस्टम ब्रेक करेगी। इसके लिए राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों में प्रदेश के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में है। राजस्थान में किसी बड़े नेता के पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अभी इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि लोग शुरू से हमें यहीं कहते थे कि हम चंद लोग कुछ नहीं कर सकते लेकिन हमने पहले दिल्ली और फिर पंजाब में कर दिखाया। अब हम राजस्थान में तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए एक स्ट्रेटेजी तो तैयार करनी पड़ेगी। अगर मुद्दों की बात करें तो यह सभी जगह एक जैसी हैं। भ्रष्टाचार और कई अन्य मुद्दे कमोबेश हर जगह नजर आएंगे।
पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि पंजाब में पार्टी की लहर का लाभ राजस्थान में मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ आम आदमी पार्टी के लिए उपजाऊ इलाका है। यहां के लोग हमारे साथ हैं। निश्चित रूप से यह राजस्थान का एंट्री प्वाइंट है और हमें इसका लाभ मिलेगा।

