देवीसिंह भाटी पर हावाई फायर करने का मुकदमा दर्ज





बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर कोलायत संरपच पर जानलेवा हमले की नियत से पहले हवाई फायर किया बाद में गाड़ी को दिवार से टकरा कर घर में घुसने की कोशिश की। इस मामले को लेकर महिला ने कोलायत पुलिस थाने में 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कोलायत कस्बे की आदर्श कॉलोनी निवासी शिवप्यारी पत्नी हरिराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 26 नवम्बर की रात को कोलायत सरपंच देवीसिंह पुत्र प्रभुसिंह, पदमसिंह पुत्र देवीसिंह, भागीरथ सिंह पुत्र प्रभुसिंह, मंगेज सिंह पुत्र धनपतसिंह, शिवसिंह, भंवर सिंह व 15-20 लोग एकराय होकर आए और उसके घर पर हवाई फायर किए। महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उसके घर की दीवार से गाड़ी को भिड़ाया जिससे उसके घर की दीवार टूटकर गई तथा उसके घर में घुसने का भी प्रयास किया गया। महिला की रिपोर्ट पर कोलायत पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 427, 143 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

