
बीकानेर / अवैध शराब छोड़कर आरोपी हुआ फरार , केस दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर हेड कांस्टेबल लखपत सिंह ने कार्रवाई करते हुए लूणकरणसर आईटीआई कॉलेज के पास 48 शराब के पव्वे जब्त किए है । सूचना मिलने पर जैसे पुलिस वहां पहुंची मुलजिम कालूराम मेघवाल निवासी खोखराना शराब के पव्वे वहीं छोड़कर पुलिस को देख कर फरार हो गया।


