
नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म





घड़साना। एक किशोरी का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना दो दिन पहले की है। पीडि़ता ने परिजनों के साथ थाने में पेश होकर आपबीती सुनाई। पीडि़ता के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडि़ता के चाचा ने पुलिस को बताया कि गत 24 नवंबर को उसकी भतीजी दोपहर साढ़े 12 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी थोड़ी दूर पर पहले से घात लगाकर बैठे दो युवक बाइक लेकर आए। आरोपी राजू व विनोद कुमार नायक निवासी तीन एमएलडी उसकी भतीजी को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गए। वहां पर रात भर दोनों ने उसकी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया, इसके अगले दिन पीङि़ता को बदहवास हालत में घर के नजदीक छोडकऱ फरार हो गए। रिपोर्ट में बताया कि डरी सहमी बालिका से जब पूछा गया तो उसने बताया कि आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया था तथा धमकाया कि शोर मचाने पर उसके चाचा-चाची को जान से मार देंगे। थानाधिकारी विजेंद्र सिला ने बताया कि मामले की जांच डिप्टी एसपी अनूपगढ़ कर रहे हैं।

