Gold Silver

बीकानेर / गाड़ी का टायर फोड़ा, मारपीट कर छीने रुपए, केस दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। गाड़ी का टायर फोड़ने और मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है । लुणकनसर थाने में 108 एंबुलेंस के महाजन पीएचसी के ड्राइवर पूनमचंद पुत्र नोरंग राम जाट निवासी नोरंगदेसर मुकदमा दर्ज कराया है ।

प्रार्थी ने बताया दिनांक 18 मार्च को डिलीवरी केस को लुणकनसर से बीकानेर छोड़कर वापस आ रहा था तभी किसतुरिया गांव के पास दोपहर 11:30 बजे दो मोटरसाइकिल में सवार चार जने हाथों में लाठी लिए हुए गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। मैंने जैसे गाड़ी को उन से बचाते हुए जा रहा था तो उन लोगों ने गाड़ी का टायर फोड़ दिया। मेरे साथ मारपीट की और मेरे जेब में ₹11000 थे वह छीन के ले गए। लोगों से पूछताछ करने पर पता चला तो उनका नाम हरविंदर गुरविंदर जसपाल बालकरण थे। मामले की जांच हेड कांस्टेबल लखपत सिंह कर रहे है।

Join Whatsapp 26