केंद्रीय राज्य मंत्री के फर्जी लेटरहैड पर कंफर्म करवाई ट्रेन की टिकट, मामला दर्ज





बीकानेर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे के फर्जी लेटरहैड पर ट्रेन में पांच टिकट कंफर्म करवाने के आरोप में कोटगेट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खासबात यह है कि शख्स ने बीकानेर डीआरएम को फोन करके बोला था कि रणकपुर एक्सप्रेस में ये पांचों टिकट कंफर्म हो जानी चाहिए। बाद में जब रेलवे अधिकारियों को लेटर हेड की लिखाई पर शक हुआ तो जांच के बाद सच्चाई सामने आ गई।
सीएमआई राजेंद्र प्रसाद पांडे ने पुलिस को बताया कि बीकानेर मंडल में केंद्रीय राज्यमंत्री धोत्रे के नाम से एक लेटरहैड आया, जिसमें 28 नवंबर को रणकपुर एक्सप्रेस में कोच एस/3 में पांच लोगों की टिकट कंफर्म करने का लिखा था। रेलवे ने लेटर के आधार पर पूजा, नरपत, सोनल, सुमन व तेजा बेन को संबंधित कोच में 49 से 53 तक सीट अलॉट कर दी। यात्रियों को मारवाड़ जंक्शन से ट्रेन में सवार होना था। इसके लिए डीआरएम के पास फोन भी आया था, जिस हिसाब से शख्स ने डीआरएम से बातचीत की तो अधिकारियों को शक हुआ। उन्होंने लेटरहैड पर दिए फोन नंबर पर संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हुई। लेटरहैड की लिखाई पर शक जताते हुए अधिकारियों ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने संबंधित यात्रियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि टिकट दलाल के माफर्त करवाई थी। घटना का खुलासा होने पर रेलवे की ओर से अज्ञात शख्स के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

