
बीकानेर/ गंगाशहर थाना इलाक़े के कारख़ाने में आग , भारी नुकसान की आशंका






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाक़े में स्थित रंगाई के कारखाने में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार उदयरामसर की गुर्जर कॉलोनी स्थित एक रंगाई के कारखाने में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि कारखाने में कपड़ा रंगाई का कार्य होता है। इस वजह से यहां करीब 50-60 पंखे लगे थे। केमिकल व कपड़ा भी भारी मात्रा में था। शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है।


