
बडी खबरः प्रेम प्रसंग का मामला-प्रेमिका के कहने पर किया युवक का मर्डर ,






महेश कुमार देरासरी
महाजन । कस्बे मे रावतसर थाना क्षेत्र के मंसूरी निवासी आमिर खान को नहर में धक्का देकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है पुलिस की जांच पड़ताल में यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला ।पुलिस ने हत्या के आरोपी समीर उर्फ बिल्ला व मृतक की पत्नी सुल्ताना को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है गौरतलब है कि मंसूरी निवासी आमिर खान का महाजन में वार्ड संख्या खत्म अली के घर पर ससुराल है। अमीर की शादी 3 साल पूर्व आदम की पुत्री सुल्ताना के साथ शादी हुई थी । 25 फरवरी को महाजन निवासी समीर उर्फ बिल्ला ने आमिर को कस्बे से दो-तीन किलोमीटर दूर कंवर सेन लिफ्ट नहर में धक्का दे दिया था ।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नहर में तलाशी अभियान चलाया बीकानेर से गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई 1 मार्च को पुलिस ने नहर से मृतक अमीर का शव बरामद कर लिया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने समीर उर्फ बिल्ला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला महाजन सीआई रमेश कुमार न्यौल ने बताया कि मर्तक अमीर की पत्नी सुल्ताना के आरोपी समीर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे ।सुल्ताना ने समीर को उकसाया की अमीर तो अगर रास्ते से हटा दिया जाए तो अपन एक हो सकते हैं । सुल्ताना ने साजिश रचकर अपने पति को महाजन बुला लिया। 25 फरवरी को अमीर महाजन अपने ससुराल आया हुआ था। सुल्ताना के उकसावे में आकर आरोपी समीर उसे नहर किनारे ले गया जहां शराब पिलाकर नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी समीर को कुछ समय पूर्व ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मंगलवार को पुलिस ने सुल्ताना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया थानाधिकारी ने बताया कि मामले की अभी जांच जारी है।


