बीकानेर की रंग रंगीली होली: कल होगा हर्ष व्यास जाति में होगा डोलची मार खेल

बीकानेर की रंग रंगीली होली: कल होगा हर्ष व्यास जाति में होगा डोलची मार खेल

– पानी के खेल के जरिए बढ़ाएंगे आपसी सौहार्द
कड़ाव से पानी लेकर एक-दूसरे की पीठ पर पानी से वार करते है हर्ष और व्यास जाति के लोग 
खुलासा न्यूज, बीकानेर। 500 साल पुरानी परंपरा को हर्ष और व्यास जाति के लोग पानी के खेल के जरिए आपसी सौहार्द बढ़ाएंगे। मंगलवार को बीकानेर की ये जातियां वर्षां पुरानी परंपरा निभाएगी। बीकानेर के हर्ष व व्यास जाति के लोग सदियों से डोलची मार होली की परंपरा निभाते आ रहे हैँ। यहां रंग की बजाए पानी से होली खेलते हैं। यहां डोलची से होली खेलने की परंपरा है। माना जाता है कि पानी का वार एक-दूसरे पर जितना तेज होगा और जितना दर्द होगा, प्रेम उतना ही बढ़ेगा। हर्ष और व्यास जाति में कल यानि मंगलवार को डोलची मार खेल होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |