
बीकानेर / बालक घायल, ट्रेलर ज़ब्त, परिजनों ने कार्रवाई करने से किया मना






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । महाजन थाना इलाक़े में ट्रेलर की चपेट में आ जाने से बालक घायल हो गया । यह घटना राजमार्ग 62 की है , जहाँ पर दोपहर तीन बजे के आसपास सड़क पार करते समय हादसा हो गया। इस सम्बंध में महाजन थानाधिकारी रमेश न्योल ने बताया कि बच्चे के मामूली चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हालांकि परिजनों ने इस सम्बंध में किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना किया है।


