
बाड़मेर-कालका ट्रेन से फरार हुए दो कैदी






महेश देराश्री
बीकानेर/ महाजन। हनुमागढ़ से बीकानेर लेकर आ रहे दो कैदी जीआरपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार सुरतगढ़ से बाड़मेर- कालका ट्रेन में दो कैदियों को लेकर पुलिस बीकानेर आ रहे है तभी रास्ते में पुलिस को चकमा देकर दोनों कैदी फरार हो गये। जानकारी के अनुसार महाजन स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तभी दो कैदी फरार हो गये दोनों को हनुमानगढ़ से बीकानेर पेशी पर लाए जा रहा था। इसकी सूचना तुरंत महाजन पुलिस को महाजन पुलिस ने थोड़ी ही देर में दोनों कैदियों को दबोच लिया है और जीआरपी को सुपुर्द कर दिया है।


