
भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकूओं से वार कर हत्या कर दी






जयपुर। चाचा पर चाकूओं से वार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मामला जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकूओं से वार कर हत्या कर दी। इस घटना में भतीजे ने चाचा पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसे घायल अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। वहीं पुलिस ने भतीजे को पकड़ लिया है। सुभाष चौक थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि घटना राधा कृष्ण कुंड के पास की है। इस घटना मो. कमरूद्धीन की मौत हुई है। इस मामले में मृतक के बड़े भाई के बेटे नासिर को पकड़ लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में नासिर ने पुलिस को बताया कि कमरूद्धीन उसकी पत्नी पर बुरी नीयत रखता था। जिसके चलते रविवार दोपहर तीन बजे दोनों परिवारों में विवाद हो गया। इसके चलते नासिर ने छुरा लेकर कमरूद्धीन के शरीर पर 10 से 15 वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


