
महिला के साथ की मारपीट, मामला दर्ज






बीकानेर। महिला के साथ मारपीट करने और जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में प्रार्थिया ने रामप्रकाश विश्रोई,जया मोदी,बबली,पारस मोदी,अनु मोदी,पूजा मोदी व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 मार्च को रात को 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसका और उसके भाई का रास्ता रोका। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने इस दौरान प्रार्थी की चंादी की चैन छीन ली और अभद्रता की। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया ओर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


