Gold Silver

बीकानेर/ कैम्पर गाड़ी जलाने वाले चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 13 गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शोभासर रोड जाम कर गाड़ी जलाकर आगजनी करने वाले चार और आरोपियों को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीछवाल पुलिस ने इस प्रकरण में तेजप्रकाश टांक पुत्र मोटाराम कुम्हार उम्र 29 साल निवासी रिङमलसर हाल बंगलानगर,नत्थुसिंह पुत्र जेतुसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी कक्कू, देवाराम पुत्र अमराराम भाम्भू उम्र 27 साल निवासी चिताना एवं मांगीलाल पुत्र अमराराम भाम्भू उम्र 33 साल निवासी चिताना को गिरफ्तार किया है ।

 

इससे पहले बीछवाल पुलिस द्वारा आगजनी के इस मामले में 9 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है । बता दे, इस मामले में अब तक 13 जने गिरफ्तार हो चुके है ।

Join Whatsapp 26