
बीकानेर इस थाना इलाके मे लगी आग मची अफरा तफरी





बीकानेर। जिले के जयनारायण थाना इलाके मे आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब इलाके मे भारत पेट्रोलियम की बिलि्डग के ऊपर माले मे आग की लपटे उठती दिखी। आग की लपटो को देखाकर आप पास के लोग मौके पर पहुचे ओर अपने स्तर पर आग काबू करने की कोशिश की। इसी दौरान आग की सूचना मिलने पर जयनारायण व्यास कालोनी के थानाधिकारी मौके पर पहुची ओर अगि्न शमन को जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग को बुझाने के प्रयास जारी है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |