Gold Silver

बीकानेर इस थाना इलाके मे लगी आग मची अफरा तफरी

बीकानेर। जिले के जयनारायण थाना इलाके मे आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब इलाके मे भारत पेट्रोलियम की बिलि्डग के ऊपर माले मे आग की लपटे उठती दिखी। आग की लपटो को देखाकर आप पास के लोग मौके पर पहुचे ओर अपने स्तर पर आग काबू करने की कोशिश की। इसी दौरान आग की सूचना मिलने पर जयनारायण व्यास कालोनी के थानाधिकारी मौके पर पहुची ओर अगि्न शमन को जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग को बुझाने के प्रयास जारी है।

Join Whatsapp 26