
बीकानेर के होर्डिंग्स में रवि मेघवाल! निगम चुनाव के बाद चमके






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में भाजपा ने बोर्ड बनवा लिया है। इस चुनाव में एक ही व्यक्ति जीता है वो है केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। निगम के चुनाव के बाद रवि मेघवाल भी चमके है। वीआरएस के बाद लिटमस टेस्ट पहला था जिसमें पूरी सफलता के साथ रवि मेघवाल उत्तीर्ण हुए है। अब विस के चुनावी समर में रवि उतरेंगे। बताया जा रहा है कि रवि मेघवाल अब दूदू की पदयात्रा कर सकते है।


