Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- लकडिय़ों का परिवहन करने हुई कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, खाजूवाला । खाजूवाला क्षेत्र से अवैध रूप से हरी लकडिय़ों का परिवहन करने के जुर्म में वन विभाग बेरियावाली रेंज ने एक ट्रक को जप्त किया। जिसमें अवैध रूप से हरि लकडिय़ों का परिवहन किया जा रहा था। जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया।  बेरियावाली क्षेत्रीय वन अधिकारी भीम सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान गुरुद्वारा तिराहे के पास अवैध रूप से हरी लकडिय़ों के गुटकों से ट्रक भरकर परिवहन करने के जुर्म में एक केन्टर 1109 को जब्त किया है। वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मौके पर बेरियावाली रेंज के कर्मचारी रामेश्वर लाल, हरिकिशन, अनिल विश्नोई, सतपाल भाम्भू, व हेतराम उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26