
बीकानेर से खबर- बाइक छोड़कर भागा, पुलिस ने पीछा कर दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेशकुमारके निर्देश पर जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार को डोडा सहित पकड़ा है।
पुलिस टीम ने कावनी फांटे बाईपास रोड़ पर सुबह दस बजे के आसपास एक बाइक से 11 किलो डोडा जब्त किया है। पुलिस कार्रवाई के डर से बाइक चालक बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने 11 किलो डोडा के साथ बाईक आरजे-07-सीएस-3407 को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


