Gold Silver

अपनी जमीन देखने गये एडवोकेट का पैर फिसलने से नहर में गिरा

श्रीगंगानगर। शहर के पास कालूवाला हैड पर पैर फिसलने से एक एडवोकेट नहर में गिर गया। नहर किनारे मौजूद युवकों ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने उसे बचा लिया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एडवोकेट के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई और उन्हें हादसे की सूचना दी।
जमीन देखने गया था एडवोकेट
जवाहर नगर थाने के एएसआई मोहन शर्मा ने बताया कि पुरानी आबादी के एडवोकेट सुखदेव सिंह गुरुवार दोपहर शहर से सटे नहर के कालूवाला हैड इलाके में अपनी जमीन देखने के लिए गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल नहर किनारे खड़ी की और पास ही मौजूद अपनी जमीन देखने लगे। इसी दौरान उनका पांव फिसला और वे नहर में गिर गए।
हादसा जिस समय हुआ नहर से कुछ दूरी पर कुछ लोग खड़े थे। इन युवकों ने जब एडवोकेट सुखदेव सिंह को नहर में गिरते देखा तो वे चौंक गए। इन लोगों में कुछ युवक तैराकी जानते थे। वे उसी समय सुखदेवसिंह को बचाने के लिए नहर में कूद गए। इन लोगों ने एडवोकेट को बाहर निकाला। तब तक पानी में गिरने के कारण एडवोकेट की हालत बिगड़ चुकी थी। सामान्य होने पर उससे परिवार के बारे में जानकारी जुटाई। परिवार के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें सुखदेव सिंह के नहर में गिरने की जानकारी दी। एएसआई शर्मा ने बताया कि परिजनों ने एडवोकेट के पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। ऐसे में संभवत: परेशानी के चलते वह नहर में गिर गया।

Join Whatsapp 26