Gold Silver

पत्नी के प्रेमी ने की थी किसान की हत्या, एक सप्ताह पहले खेत में हुआ था किसान का मर्डर 

श्रीगंगानगर जिले के राजियासर इलाके के गांव उदयपुर गोदारान में करीब एक सप्ताह पहले खेत में किसान की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। किसान रात को रखवाली के लिए खेत में रहता था। वारदात वाले दिन किसान का अपनी पत्नी से फोन पर विवाद हुआ था। वह पत्नी के अपने प्रेमी से बातचीत करने से नाराज था। इसके कुछ समय बाद ही आरोपी युवक ने एक अन्य के साथ खेत में पहुंचकर किसान की हत्या कर दी।

ये था मामला

मृतक जगदीश नायक पुत्र खिराजराम उदयपुर गोदारान की रोही में जसवंत सिंह के खेत में किसान था। वह रखवाली के लिए रात को खेत में रुकता था। पांच मार्च को सुबह वह अपने खेत में मृत मिला था। इस मामले में मृतक के पुत्र के हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने जांच शुरू की।

राजियासर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास करीब चालीस किलोमीटर इलाके में एनएच 62 पर नजर रखी। इस दौरान सड़क पर निकले वाहनों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी तो इसमें दो युवक खेत से एनएच 62 की तरफ मोटरसाइकिल पर जाते नजर आए। मोटरसाइकिल पर जाने वालों का मृतक के परिवार से संपर्क सामने आने पर पुलिस ने आरोपी हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र के गांव दूधली निवासी विजय कुमार से पूछताछ की।

टोकाटाकी से नाराज था आरोपी

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि हत्या से कुछ समय पहले ही जगदीश ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की और उसके आरोपी विजय से बातचीत करने पर नाराजगी जताई थी। इसी टोकोटाकी से संभवत: आरोपी विजय नाराज था। वह गांव दूधली से मोटरसाइकिल पर आया और रास्ते में अपने एक सहयोगी युवक को भी साथ ले लिया। दोनों गांव उदयपुर गोदारान की रोही में खेत में पहुंचे और वहां रखवाली के रुके और जगदीश नायक की हत्या कर दी।

मृतक की पत्नी और सहयोगी से हो रही पूछताछ
पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और हत्या में शामिल रहे एक आरोपी को पकड़ा है। उन दोनों की हत्या में भूमिका के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

Join Whatsapp 26